Blog

98 मवेशियों की तस्करी करते हुए 7 आरोपी गिरफ्तार।

ग्राम दर्पण न्यूज़

इन दिनों धरमजयगढ़-श्रेत्र से मवेशी का तस्करी लगातार देखी जा रही है वहीं ग्रामीणों ने अपना नाम न बताने की शर्त में कहा कि थाने मे फोन करने पर थाने आकर रिपोर्ट करने कहा जाता है ।

इसी कड़ी में: 98 मवेशियों को तस्करी से बचाया गया — रायगढ़ पुलिस की मवेशी तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 7 तस्कर गिरफ्तार**रायगढ़, 24 अप्रैल 2025* — रायगढ़ जिले में पशु तस्करी पर शिकंजा कसते हुए पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन में एक बार फिर तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है। कल 23 अप्रैल को जिले के *तीन अलग-अलग इलाकों में की गई कार्यवाहियों में कुल 98 मवेशियों को मुक्त कराया गया, 7 तस्करों को गिरफ्तार किया गया* ।*जोबी पुलिस ने 7 तस्करों को दबोचा 63 मवेशियों को कराया मुक्त*

जोबी पुलिस ने 7 तस्करों को दबोचा 63 मवेशियों को कराया मुक्त* पुलिस चौकी जोबी प्रभारी सहायक उप निरीक्षक लक्ष्मी राठौर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने पहली कार्रवाई दौरान जोबी जंगल क्षेत्र में दबिश दी। यहां दिलहरण यादव (31) और छेडु साहू (60) नामक दो आरोपी बिना दस्तावेज, चारा-पानी के मवेशियों को डंडों से पीटते हुए जंगल में ले जाते हुए पकड़े गए। इनके कब्जे से *22 मवेशी, कीमत करीब ₹1,10,000* जब्त किए गए।

ग्राम काफरमार के पीछे छेराबंदी कर रेड करने पर 05 व्यक्ति कृषक पशुओं को मारते पीटते रस्सी से बांधकर हांकते ले जाते मिले जिन्हे पकडकर पुछताछ करने पर अपना नाम रिकी काठे पिता रामलाल उम्र 38 साल, तोरन टण्डन पिता मंगल राम उम्र 40 साल, मनहरण कुमार टण्डन पिता बाबुलाल उम्र 27 साल, गणेश कुर्रे पिता छेदी उम्र 50 साल सभी निवासी वार्ड नं0 कसेरपारा सक्ती, भुरू सतनामी वार्ड नं0 01 कसेरपारा सक्ती बताये जिनके कब्जे से कुल 41 नग मवेशी जुमला कीमती 2 लाख रूपया को मुक्त कराया गया । आरोपियों के विरुद्ध थाना खरसिया (चौकी जोबी) में[

अप.क्र. 230/2025 एवं 231/2025 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम की धारा 6 और 10 के तहत मामला दर्ज किया गया है।*रैरूमाखुर्द चौकी की कार्रवाई: तस्करों से 35 मवेशियों को कराया मुक्त* उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार के नेतृत्व में, रैरूमाखुर्द पुलिस ने माझापारा-चरखापार मार्ग के जंगल क्षेत्र में मवेशी तस्करी की सूचना पर दबिश दी। पुलिस की कार्रवाई के दौरान तस्कर अंधेरे का लाभ उठाकर जंगल की ओर भाग गये । पुलिस ने 35 मवेशियों को मुक्त कराया, जिनकी अनुमानित कीमत ₹1,50,000 है। इस मामले में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध थाना धरमजयगढ़ (चौकी रैरूमाखुर्द) में अप.क्र. 108/2025 छत्तीसगढ़ कृषक पशु परिरक्षण अधिनियम 2004 की धारा 4, 6, और 10 के तहत मामला दर्ज किया

: पुलिस की अपील*

रायगढ़ पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि यदि उन्हें मवेशी तस्करी या पशु क्रूरता से संबंधित कोई जानकारी प्राप्त होती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें। मवेशियों की तस्करी और उनके प्रति क्रूरता को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, और दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button