विजय दशमी आज होगा रावण दहन।

ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़। इस वर्ष का दुर्गा उत्सव का समापन रावण दहन के साथ होने जा रही है धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान में 50 फिट का विशाल काय रावण की प्रतिमा बनाया गया है जिसका दहन किया जाएगा धरमजयगढ़ का रावण दहन छत्तीसगढ़ में सबसे भव्य माना जाता है आज का रावण दहन को देखने के लिए श्रेत्र वासियों ने समय रहते सारे काम काज निपटा लिए है और शाम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं धर्मनगर के दशहरा मैदान में रावण दहन देखने के लिए पाव धरने की जगह नहीं बचती हैं भीड़ इतनी होती है कि मोबाइल अपना काम करना बंद कर देती है परिवार बिछड़ जाए तो सुबह ही मिल पाती है शानदार आतिशबाजी के साथ रावण दहन को देखने के लिए धरमजयगढ़ के दुराअचंल ग्रामीण श्रेत्र के लोग दोपहर से ही दशहरा मैदान में जुटने लग जाती हैं विजय दशमी के उपलक्ष्य में रात भर आनंद मेला का आयोजन किया जाता है क्षेत्रीय भाषाओं में नाटक मंचन का प्रतियोगिता आयोजित होने की स्थिति में धरमजयगढ़ क्षेत्र में भीड़ अधिक रहती है स्थानीय पुलिस नागरिक सुरक्षा इंतजाम में कोई कमी नहीं होने देती है प्रतभागि नाटक मंडलीयों को उचित इनाम से प्रोत्साहित किया जाता है।