Blog
खंबे का बल्ब बदल रहा मिस्त्री को ट्रेलर ने मारी टक्कर

ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़ । खंबे में लाइट लगा रहा नगर पंचायत कर्मचारि को ट्रेलर गाड़ी ने मारी टक्कर। आज दोपहर धरमजयगढ़ के नीचे पारा होंडा शोरूम के सामने नगर पंचायत के क्रेन में सवार होकर नगर पंचायत के कर्मचारी खंबे का बल्ब लगा रहा था इस दौरान एक टेलर ने उक्त नगर पंचायत के क्रेन को टक्कर मार दिया

जिससे उक्त क्रेन में सवार नगर पंचायत के कर्मचारी छिटक कर पक्की सड़क पर गिर गया जिससे कर्मचारी गंभीर रुप से घायल हो गया एवं हालत अति नाजुक स्थिति में है ।जिसे तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया।बताया जा रहा है की कर्मचारी क्रेन के झुला नुमा खांचे मे सवार होकर खम्बे का बल्ब बदल रहा था और ट्रेलर गाड़ी ने टक्कर मार दिया