15 अगस्त के प्रोग्राम को मंच न मिलना बना लोगों के लिए चर्चा का विषय

धरमजयगढ़ / प्रतिवर्ष की भांति स्वतंत्रता दिवस समारोह का आयोजन धर्मजयगढ़ में धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें बच्चों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुति दिया जा रहा है ।एवं अनेकों संख्या में दर्शक कार्यक्रम का आनंद लेते नजर आ रहा है वही चर्चा जो लोगों के बीच चल रहा है वह यह है कि जिस मंच पर बच्चों को प्रोग्राम करना चाहिए था वहां पर मुख्य अतिथि गण मंचासीन है ।एवं बच्चे नीचे मैदान पर अपना प्रस्तुति दे रहे हैं जिस कारण बच्चों के अभिभावक एवं अन्य दर्शक गण इस कार्यक्रम को असुविधा के साथ बड़ी मुश्किल से प्रोग्राम को देख रहे हैं ।इस विषय को लेकर कार्यक्रम स्थल के चारों ओर स्थानीय लोगों को चर्चा करते देखा जा रहा है एवं सभी ने इस व्यवस्था को लेकर असंतोष व्यक्त किया है।
जिसमें सत्ता पक्ष के भी कुछ स्थानीय पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी इस व्यवस्था में असंतुष्टि जाहिर किया एवं आगे से व्यवस्था को बेहतर बनाने की दिशा में प्रयास करने की बात कही ।