Blog
जंगली सुअर शिकार मामले में कोइलार के अन्य 06 आरोपियों को वन विभाग ने धर दबोचा!

धरमजयगढ़ के वन परिक्षेत्र का कोइलार विट में दो नग जंगली सुअरों का शिकार कर हत्या के मामले में फरार चल रहे 6 अपराधियों को वन विभाग ने बुधवार शाम को गांव से गिरफ्तार कर लिया है एवं वन्य जीव अधिनियम के तहत कार्यवाही कर अपराधियों को जेल की राह दिखा दिया है वहीं वन विभाग के पुछ ताछ में कुछ और लोगों का नाम सामने आने कि खबरें आ रही है।
विदित हो कि उक्त मामले में 4 आरोपी पहले ही जेल जा चुका है।