अमृत सरोवर को बना डाला मजाक।

ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़।रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ ब्लॉक का ग्राम पंचायत सिसरिगां में बनाया गया अमृत सरोवर योजना के तहत तालाब को सरोवर मानक अनुसार बनाया गया है या नहींॽ
इससे बड़ी सवाल यह है कि यह एक किसानी खेत रहा है यह खेत बैद्य है या अवैध है ॽयह अलग बात है लेकिन क्याॽ इस खेत को तालाब दिखाया गया है ॽ

जी हां वर्तमान दृश्य यही बयां कर रहा है ।कि जिस जगह को तालाब के रूप में दिखाया गया है उक्त स्थल पर समान आकार का तीन भूखंड मौजूद है जिसकी सिंचाई हेतु कृषक ने सौर योजना के तहत सौर प्लेट का सरकारी लाभ एवं बोर का खनन किया हुआ है एवं खेत के चारों ओर सुरक्षा हेतु जाली घेर कर रखा है इन्हीं तीन भूखंड में से एक भूखंड यानी खेत को अमृत सरोवर तालाब के रूप में दिखाया गया है।

किसानी में प्रयोग हो रहे खेत को थोड़ा बहुत साधारण रूप से सुधार कर योजना के राशि का पूर्ण उपयोग किया गया है। संपूर्ण सरकार सिद्धांत 6 मंत्रालय एवं विभागों के अंतर्गत संचालित योजना का ऐसा तस्वीर सामने आने से स्थानीय जिम्मेदार विभागों पर सवालिया निशान लगना गलत नहीं होना चाहिए।
अब देखना यह है की समाचार प्रसारण पश्चात सिसरिगां के इस तालाब में क्या-क्या परिवर्तन हो पाएगा या मामला को दबा दिया जाएगा।