इच्छा मृत्यु मांग रहा है परिवार। बच्चे भी है सामिल।

ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़ । इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है परिवार।
निर्माण कार्य पर रोक न लगाए जाने की स्थिति में सपरिवार इच्छा मृत्यु की मांग लेकर बैठे हैं धरने पर धर्मजयगढ़ के संतोष नगर के एक परिवार तहसील कार्यालय के सामने इच्छा मृत्यु की मांग लेकर धरने पर बैठे हैं उक्त परिवार के निजी भूमि पर अन्य व्यक्ति के द्वारा कब्जा कर पक्का मकान बनाया जा रहा है
पीड़ित पक्ष ने कहा तहसीलदार ने सीमांकन में हमारी जमीन पर शिवपद हलदार के द्वारा कब्जा करना पाया है जबकि यह मामला तहसील में विचाराधीन है फिर भी निर्माण कार्य को स्थगन आदेश नहीं मिल रहा है
इच्छा मृत्यु मांग में समरेश मंडल एवं हरण मंडल के परिवार जिसमें स्कूली बच्चे भी शामिल है ।
तहसील कार्यालय के सामने इच्छा मृत्यु की मांग कर रहा है पीड़ित पक्ष के अनुसार निर्माण कार्य पर स्थगन आदेश के संबंध में तहसीलदार ने कहा यह मेरा अधिकार में नहीं है लगभग 70 डिसमिल जमीन पर से कब्जा हटाने के लिए यह परिवार कानून का दरवाजा खटखटा रहा है मगर।
विडंबना की उक्त दिवस में दोपहर 1:00 बजे तक तहसील कार्यालय में ना तो तहसीलदार स्वयं मौजूद था ना ही अन्य कोई कर्मचारी मौजूद था पूरा कार्यालय खाली नजर आया जिस कारण अन्य मामलों के पक्ष कार एवं वकील भी हलकान नजर आए