Blog
खेत में मिली एक युवक और एक युवती की लाश।
रायपुर से लगे अभनपुर से बड़ी खबर सामने आई है यहां अभनपुर-राजिम रोड धनश्री विहार के पीछे खेत में एक युवती-युवती की मौत हो गई है। इस घटना की सूचना पुलिस अधिकारियों को दी गई है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है। इस घटना के बाद इलाके में दोनों की तस्वीर छपी हैं।
सूत्र से जानकारी के अनुसार दोनों के शव करीब 7 से 8 दिन पुरानी जानकारी जा रहे हैं। उन प्रेमी जोड़ों की अंत्येष्टि होने की संकटग्रस्त स्थिति बन रही है। मृतिका की पहचान राजिम थाना क्षेत्र के ग्राम टैरीघाट के निवासी के रूप में हुई है, 17 मई 2023 को रिसर्च गुम्बशुदागी की रिपोर्ट राजिम थाने में दर्ज की गई थी, युवक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस आगे की कार्यवाही कर रहे हैं।

युवक एवं युवती का शव