खुलासा ग्राम दर्पण द्वारा ग्राम पंचायत अलोला के कार्यों का।
धरमजयगढ़/रविवार/15/12/2024
धरमजयगढ़ जनपद पंचायत के ग्राम पंचायत अलोला में पंचायत सरपंच एवं पंचायत सचिव ने वित्तीय वर्ष 2021/2022/में जिन कार्यों के नाम से बिल आहरण किए हैं। उन बिलों को आनलाइन के माध्यम से प्राप्त किया गया है जिसे ग्राम दर्पण चैनल हेड परितोष मंडल के द्वारा जन हित के लिए आम नागरिकों तक पहुंचाना एवं जानकारी उपलब्ध कराना ही मिशन खुलासा का उद्देश्य है। इन बिलों को देखकर आप अपने पंचायत में इन कार्यों का अवलोकन कर सकते हैं यदि इन कराए गए कार्यों में कोई अनियमिताएं पाई जाती है तो पंचायत के आम नागरिक इस कार्यों की शिकायत को संबंधित विभाग तक कर सकते हैं या ग्राम दर्पण चैनल को इसकी जानकारी दे सकते हैं जिससे ग्राम दर्पण द्वारा आपकी शिकायत को सार्वजनिक रूप से प्रसारण किया जाएगा। इन कार्यो की तमाम बिल पीडीएफ के रूप में देखने के लिए कृपया पत्रिका धर्मजयगढ़ ग्रुप ज्वॉइन करें पत्रिका धर्मजयगढ़ ग्रुप में इन बिलों का पीडीएफ उपलब्ध कराया जा रहा है।