कबाड़ खरीद बिक्री जोरों पर धर्मजयगढ़ के वैसी के पास मुख्य मार्ग पर स्थित कबाड़ी दुकान पर रोजाना कबाड़ सामग्री की खरीदी बिक्री चल रहा है क्षेत्र के अनेकों युवा दिन भर कबाड़ का कलेक्शन करके उक्त कबाड़ी दुकान में बेच रहा है दुकान के बाहर कबाड़ का अंबार लगा है जो मुख्य सड़क के किनारे आसानी से दिख रहा है इतने बड़े पैमाने पर कबाड़ सामग्री का ढेर देखकर भी संबंधित विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करना अनेकों सवालों को जन्म दे रही है धर्मजयगढ़ क्षेत्र में चोरी की घटनाओं का भी सिलसिला चलता रहता है कबाड़ की दुकान में चोरी की सामग्री बेचने की सुविधा मिलने से चोरी की गतिविधियों को बल मिलता है सरेआम दिनदहाड़े इतने बड़े पैमाने पर कबाड़ का व्यवसाय को अंजाम दे पाना तब तक मुमकिन नहीं है जब तक संबंधित विभाग की मौन स्वीकृति न हो वैसी के पास खरसिया मुख्य मार्ग से हाथी गड़ा एवं दुर्गापुर जाने वाली चौक पर स्थित उक्त दुकान में हमेशा कबाड़ बेचने के लिए भीड़ एवं लोड होते वाहन देखा जा सकता है कबाड़ जैसी प्रतिबंधित व्यवसाय को क्षेत्र में पनप ने देना प्रशासन के कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लग रहा है