Blog
निविदा सुचना ।खम्हार में होगी 03 ब्यवसायीक परिसर की खुली निलामी
जनपद पंचायत धरमजयगढ़ द्वारा निर्मित तीन व्यावसायिक परिसर भवन की निलामी कार्यवाही खुली बोली के माध्यम से किया जा रहा है।
जो की दिनांक 1/ 12 /20 24 दिन रविवार को समय 12:00 बजे ग्राम पंचायत खम्हार के पानी टंकी के पास मंगल भवन में नीलामी किया जाएगा जिस किसी किसी को इस निवेदा की प्रक्रिया में भाग लेने हो सादर आमंत्रित है निवेदा से संबंधित नियम व शर्तें नीचे दिए पीडीएफ में देख सकते हैं।
आने वाले दिनों में ग्राम पंचायत खम्हार एक व्यावसायिक केंद्र के रूप में उभर कर सामने आने वाला क्षेत्र बनेगा धर्मजयगढ़ में जिस गति से कौल ब्लॉकों की आगमन हो रहा है उसे देखते हुए खम्हार ग्राम पंचायत को एक महत्वपूर्ण एवं विकासशील स्थल के रूप में उभरने का मौका मिलेगा।