Blog
पार्टी हाई कमान का फैसला सर्वमान्य होगा
मुख्यमंत्री चेहरा को लेकर लग रही अटकलें को विराम देते हुए उपमुख्यमंत्री स सिंह देव ने शुक्रवार को अपना बयान दिया उपमुख्यमंत्री ने कहा की पार्टी ने जो भी फैसला लिया है या लेगा सभी को मान्य होगा कांग्रेस पार्टी ने अब तक अच्छा काम किया है जिसके स्वरूप हमें अच्छी जीत मिलेगी लोगों ने हमें पसंद किया हमारा साथ दिया हम आगे भी इससे बेहतर कार्य करने की चाह रखते हैं एवं मुख्यमंत्री पद को लेकर लग रही अटकलें को हम नज़रंदास करते हैं इसका निर्णय पार्टी हाई कमान करेगी हम निश्चित ही सरकार बनाएंगे और आने वाली 5 साल कांग्रेस की सरकार बनेगी।
