Blog
टयुबलर विद्युत से जगमगा रहा धरमजयगढ़ नगर।


धर्मजयगढ़ नगर ट्यूबलर विद्युत से हो रहा है रोशन ।
नगर के खूबसूरती में लग रहा है चार चांद हम आपको बता दें भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू के कार्यकाल में पारित किया हुआ यह कार्य आज नगर में धरातल पर साकार रूप लिया है जो कि नगर के सुंदरता में चार चांद लग रहा ट्यूबलर विद्युत पोल तार का यह कार्य नगर के मुख्य मार्ग में किया गया है एवं पूर्व निर्धारित स्थानों पर कार्य प्रगति पर है।
पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष तरुणा श्याम साहू के समय में पारित यह कार्य को वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार ने भी संपूर्ण सहभागिता निभाते हुए कार्य को संपन्न कराने में अहम भागीदारी निभाई है ।
नगर के जनमानस ने इस कार्य की प्रशंसा की है।