Blog
खबर का असर।

खबर का असर। जग्गा पंचायत में नियत स्थान पर बोर सब पानी टंकी का निर्माण कार्यों पर दिखाया गया था जिसका पटल ग्राम दर्पण द्वारा करने पर हकीकत सामने आया था एवं खबर प्रसारण किया गया था जिस पर ग्रामीणों को पंचायत कर्मियों की यह कारनामे की जानकारी हुआ आगे बताते चलें कि ग्रामीणों के दबाव को देखते हुए पंचायत द्वारा उक्त कार्य को नियत स्थान पर फिर से कार्य प्रारंभ कर दिया गया है।
धरमजयगढ़ से ग्राम र्दर्पण रिपोर्टर परितोष मंडल की रिपोर्ट