Blog

सरकार बनने से पहले ही यह हाल तो आगे क्या होगा।

चुनाव परिणाम आते ही राजधानी रायपुर में पुलिस दबंग अंदाज में दिखने लगी है। भ्रष्टाचार और अपराध पर अंकुश लगाने सड़कों पर दिनभर पुलिसिया डंडा पटका जा रहा है। शराब दुकानों के आसपास संचालित चखना दुकानों पर आज शाम पुलिस ने ताबडतोड़ कार्यवाही की गई है।

आपको बता दें कि रायपुर जिले के शहरी क्षेत्र में 59 तथा ग्रामीण क्षेत्र में 19 शराब दुकानों के समिप संचालित हो रहे अवैध चखना दुकानों पर कार्यवाही की गई है। आज दिनभर में कुल 78 अलग-अलग शराब दुकानों पर कार्यवाही की गई है।

गुंडा बदमाशों को बिल में रहने की दी हिदायत

RAIPUR POLICE : अधिकांश चखना दुकान, ठेला मुख्य मार्ग के ईर्द-गिर्द संचालित हो रहे थे, जिसमें कई व्यक्ति चखना दुकानों में शराब पीकर विवाद करते थे, जिससे मार्ग में गुजरने वाले राहगीरो को परेशानी होती थी।

आज की कार्यवाही आबकारी विभाग एवं रायपुर पुलिस के आला अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा ऐसे स्थानों में ताबडतोड़ कार्यवाही करते हुए शराब दुकानो के आस-पास संचालित चखना दुकानों एवं ठेलो को बंद कराया गया है।

कार्रवाई से पहले अगर एक बार अल्टीमेटम दिया जाता तो शायद कुछ बेरोजगारों का भला हो जाता है।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button