Blog
दो मोटरसाइकिल का आपस में भिड़ंत। एक घायल।

बुधलाल पिता सदाराम कोरबा से धरमजयगढ़ अपने साथी के साथ मोटरसाइकिल से धर्मजयगढ़ गाड़ी का किस्त पटाने आ रहा था इस द्रव्यमान नवा गांव के पास सामने से आ रही एक मोटरसाइकिल के साथ भिड़ंत हो गई जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है

किसी के द्वारा 112 पर फोन लगाने से 112 धरमजयगढ़ अस्पताल लाकर युवक को भर्ती किया युवक का उपचार जारी है।