Blog

अनपढ़ बुजुर्ग महिला से ठग लिए पांच एकड़ जमीन। महिला को नहीं दिया कोई भी रूपए। स्थानीय जमीन दलाल राम नरेश यादव ने कर दिखाया यह कारनामा।

जमीन दलाल ने 5 एकड़ जमीन की कर ली ठगी धोखे से बुजुर्ग महिला का 5 एकड़ जमीन बेच दिया ।

दलाल बुजुर्ग महिला को जमीन बिक्री की कोई जानकारी नहीं और सबसे बड़ी बात यह है कि बुजुर्ग महिला को बिना कोई पैसा और बिना कोई जानकारी के राम नरेश यादव नामक जमीन दलाल ने सातिराना तरीके से बुजुर्ग महिला को ठगकर 5 एकड़ जमीन किसी व्यक्ति के नाम रजिस्ट्री करा दिया है।

मामला धरमजयगढ़ के ग्राम उद उदा का है जहां चंदोबाई वेवा नोहर साय निवासी ग्राम उद् उदा का खसरा नंबर 10 कुल रकवा 3.0310 हे है भूमि को जगलाल पिता दिल राम दिलीप सिंह पिता महेश राम चमारी दास पिता शंकर दास दर्शन सिंह पिता गजेंद्र सिंह आदि के द्वारा फर्जी ढंग से रजिस्ट्री कर लिया गया है मामले में संयुक्त अभियुक्तों के कहे अनुसार रामनरेश यादव नामक जमीन दलाल निवासी कारीगड़ाई उद् उदा के द्वारा इन अभियुक्तों को रजिस्ट्री के गवाही बाबत हस्ताक्षर करने के लिए दो 2000 की राशि दिया गया था।

फौती कटवाने के बहाने चंदोबाई को ठगा है चंदो बाई का कहना है कि पति के मृत्यु के बाद उक्त अभियुक्त जो मेरे रिश्तेदार भी है कहा कि धान पंजीयन बाबत फौती कटवाना आवश्यक है एवं भू स्वामी पुस्तिका को नया बनवाना है कह कर मेरे से अनेकों कागजों पर दस्तक अंगूठे का निशान लगा वाया गया था मैं उक्त जमीन बिक्री से अनजान थी इन सब ने धोखे से मेरा जमीन बेच दिया है पैसे को लेकर चंदो बाई का कहना है कि मुझे जमीन बेचने ही नहीं है तो किस बात का पैसा लेती मेरे लड़के हैं नाती है मेरे परिवार के लिए यह जमीन ही जीने का सहारा है।

फिलहाल चंदो बाई की ओर से इस 420 का रिपोर्ट धरमजयगढ़ थाने में दर्ज करा दिया गया है मामले में पुलिस सक्रिय हो चुकी है।अब आगे बुजुर्ग महिला को इंसाफ मिल पायेगा या मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया जायेगा ये देखने वाली बात होगी।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button