Blog
प्रेम प्रसंग में मंडी डाटा ऑपरेटर कि हत्या , क्षेत्र मे मची सनसनी , पुलिस जाँच मे जुटी

धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आ रहा है, गेरसा धान मंडी के कम्प्यूटर ऑपरेटर दया साहू की निवासी तराईमार धरमजयगढ़ की हत्या कर दी गई है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार घटना बीती रात की है, हत्यारा पुलिस हिरासत में है।

: हत्या का कारण प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है, धरमजयगढ़ पुलिस मामले की जांच में जूट गई है। मारपीट में युवक बूरी तरह घायल हो गया था, घायल को सिविल अस्पताल लाया गया था।सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल युवक को रायगढ़ रेफर कर दिया था। घायल युवक को रायगढ़ ले जाते वक्त रास्ते में उसकी मौत हो गई है, घायल युवक को प्रेमिका के घर से अस्पताल ले जाया गया है।