अंधेरी रातों में सुनसान राहों पर डिजल चोर।

ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़ क्षेत्र में डीजल चोरी का एक और वीडियो आया सामने बिती रात धरमजयगढ़ के बाबा फ्यूल नटवर पेट्रोल पंप के सीसीटीवी में डीजल चोरी की घटना कैद हो गई ।
जहां खड़ी ट्रेलर से डीजल चोरी करते दो चोर चेहरे पर नकाब बंधा हुआ डीजल निकाल कर ले गए हम आपको बता दें पहले भी यह डीजल चोर गिरोह का एक वीडियो वायरल हो चुका है इस गिरोह के द्वारा रात में खड़े गाड़ियों के पास इनका गाड़ी को जो बोलेरो न्यू है को सटा कर खड़ा किया जाता है ।

एवं गाड़ी के बीच का सीट निकलकर जगह बनाया गया है जहां डीजल का डब्बा रखा होता है यह संख्या में तीन से चार होते हैं खड़ी गाड़ी कर डीजल टैंक का लाक तोड़कर पाइप के सहारे से डब्बा में डीजल निकाल कर बड़ी फुर्ती से यह गिरोह फरार हो जाता है पुलिस के झंझट से बचने के लिए अनेकों गाड़ी ड्राइवर थाने में शिकायत नहीं करते हैं धरमजयगढ़ का क्षेत्र में यह गिरोह लगातार चोरी की घटना को अंजाम दे रहा है और सफलतापूर्वक अंजाम दे रहा है कहीं ना कहीं पुलिस की रात्रि कालीन गस्ती में कहीं कोई खामियां जरूर है जो यह गिरोह अब तक पकड़ से बाहर है। पहले एक बार धरमजयगढ़ के मिडिया ग्रुप से इन गिरोहों का आमना सामना होने पर यह गिरोह भागने में कामयाब रहे