वन कर्मी को पैसा देकर जंगल की किया गया कटाई।

वन कर्मी को पैसा देकर जंगल की किया गया कटाई।सैकड़ो एकड़ वन भूमि पर गांव वालों ने किया सामूहिक कटाई मामला धरमजयगढ़ वन परिक्षेत्र के चैनपुर कक्ष क्रमांक 442 का है।

फॉरेस्ट गार्ड सिदार ने वन भूमि पट्टा दिलाने के नाम पर गांव वालों से वसूला दो लाख रुपया लगभग 10 एकड़ वन भूमि में पुराना कटाई हो रखा है विट गार्ड को ग्रामीणों ने पट्टा लेने के एवज में लगभग ₹200000 दे चुके हैं बाकी राशि की व्यवस्था में जुटे हुए हैं ग्रामीण विट गार्ड को पैसा देने के बाद और जोरों पर सैकड़ो एकड़ जंगल भूमि की कटाई किया है जहां हजारों की संख्या में विशालकाय इमारती लकड़ी वाला पेड़ जैसे साल बिजा इत्यादि पेड़ों की बहुतायत संख्या में कटाई हुई है जिसे बीट गार्ड की पूरी जानकारी में अंजाम दिया गया है।


रेंजर सोनवानी के अनुसार इस मामले में दोषी पाए जाने वाले कर्मचारी एवं व्यक्ति पर कार्यवाही किया जाएगा एक तरफ ग्रामीण कहा रहा है रेंजर एवं नाका को हमारी सामूहिक कटाई की जानकारी है ग्रामीण कह रहा है कि रेंजर एवं वन विभाग के कर्मचारी सभी गांव वालों के साथ बैठक करने का निर्णय लिया है इस बैठक हेतु गांव वालों ने कटाई वाली भूमि में काटे गए बड़े-बड़े पेड़ों से बैठक हेतु एक बड़ा सा झाला एवं मचान का निर्माण कर रखा है वही रेंजर की कहे अनुसार वह हमेशा दौरे में रहते हैं और इस कटाई के संबंध में कोई जानकारी नहीं है अतः मैं निरीक्षण करने जा रहा हूं