Blog

सड़क ठेकैदार की मनमाना रवैया से क्षेत्र की जनता बार बार कर रहे हैं चक्का जाम।

*बार बार चक्का जाम हो रहा है।सड़क ठेकैदार पर कोई असर नहीं।*धरमजयगढ़ से कापू मार्ग का निर्माण सालों से चल रहा है यह खबर काफी पुराना हो चुका है और आए दिन इस सड़क निर्माण में ठेकेदार की मनमानी रवैया एवं निर्माण कार्य की गति से क्षेत्र की जनता को हो रही परेशानी भी समाचार के माध्यम से प्रसारित होते रहती है।

क्षेत्र की जनता मजबूर होकर अनेकों पर आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम करते आ रहे हैं मगर नतीजा आज तक जस का तस बना हुआ है । 17 जून दिन रविवार को भी इसी सड़क ठेकेदार की रवैया से परेशान धर्मजयगढ़ नीचे पारा के नागरिकों ने एक बार फिर से अपने दर्द को बयान करते हुए मजबूर होकर चक्का जाम करते हुए नजर आए जिससे हमेशा की तरह प्रशासन अपने कर्तव्य को निभाना हेतु धरना स्थल पहुंचकर नागरिकों को आश्वासन देकर वर्तमान समय के लिए मामला को शांत करने में सफल हुए। कुछ आश्वासन के साथ स्थानीय जनता अपना शांतिपूर्ण स्वभाव का परिचय देते हुए हमेशा की तरह एक बार फिर से संत्वना का झुनझुना पकड़कर शांत रहने को मजबूर हुए। ऐसा नहीं है की जनता नहीं समझ रही है या जनता नासमझ है जनता तो सभी जानता है जनता सब कुछ समझता है मगर जनता अपनी मर्यादा में रहकर ही अपनी आवाज शासन प्रशासन तक पहुंचाते रहता है धर्मजयगढ़ से काबू मार्ग निर्माण आरंभ हुए काफी दिन यूं कहें 2 साल से ऊपर समय बीत चुका है इस निर्माण कार्य में हो रही देरी के कारण धरमजयगढ़ की जनता को आने जाने ।

कीपरेशानियों झेलते आ रही है धूल कहें या बरसात में कीचड़ कहें या सड़क की बादहाल अवस्था से यातायात की समस्या को झेलते आ रहे हैं अब बरसात का दिन करीब आ रहा है लोगों के नल में दुषित पानी पहुंच रहा है कारण नाली निर्माण में तोड़फोड़ की जो काम हो रहा है वह काम भी बहुत धिमा गति से कराया जा रहा है जिससे लोगों के नलों की जो पाइपलाइन है उसमें बारिश का पानी पहुंचने लगा है क्षेत्र की जनता को इससे अपने स्वास्थ्य परेशानियां हो रही है लोग बिमार पढ़ रहे हैं गंदा पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं हमेशा की तरह लोग बेबस नजर आ रहे हैं। 17 जून को जब स्थानीय जनता ने चक्का जाम कर अपनी दर्द को बयां कर रहे थे ।

स्थानीय प्रशासन ने अपने तरफ से संपूर्ण प्रयास किया प्रयास में कोई कमी बताना गलत होगा जिस भी तरीके से हो सका स्थानीय प्रशासन अपने स्तर पर समस्या को निराकरण करते नजर आए मगर बात यही हो रही है कि आखिर यह जो आंदोलन की घटना जो है कि आज कोई नई बात नहीं थी इससे पहले भी अनेकों बार इसी मसले पर ऐसी आंदोलन होता आ रहा है।

फिर भी सड़क निर्माण में सम्मिलित या संबंधित ठेकेदार पर कोई असर क्यों नहीं होता है। पहले भी संबंधित आंदोलन स्थल पर जब भी आर्थिक नाकाबंदी के रूप में गाड़ियों को रोका जाता है कतर में लगी हुई अने को गाड़ियों में अवैध रूप से गिट्टी लोडेड गाड़ियां पकड़ में आती है जिसका स्थानीय प्रशासन प्रतिकारात्मक करवाई कर देते हैं वर्तमान में हुई आंदोलन में भी वही दृश्य देखने को मिला घटना स्थल पर अनेको गाड़ियां गिट्टी लोडेड खड़ी नजर आई स्थानीय प्रशासन के निगरानी में फिर से यह बात सामने आई सभी गाड़ियां गिट्टी लोडेड थी एवं अवैध रूप से गिट्टी परिवहन कर रहे थे जिनके पास कोई प्रमाणिक दस्तावेज नहीं मिल सका आखिर इतनी वृहद तरीके से शासन को आर्थिक क्षति पहुंचाने की हिम्मत इन सड़क ठेकेदारों को मिलती कहां से है आखिर इतनी बड़ी शासन की क्षति पहुंचाने में एक ठेकेदार निर्भीक होकर करने में सफल कैसे हो जाते हैं क्या किसी उच्च स्तरीय सहयोग बिना क्या यह कार्य इतना आसान हो सकता है ॽ स्थानीय प्रशासन इन अवैध गतिविधियों पर करवाई तो कर देती है मगर इनके कार्यवाही को भी प्रभावित करने की कोशिश में कामयाब होने वाले कहीं ना कहीं ऊंची पहुंच रखते हैं जिस कारण यह सड़क ठेकेदार लोग किसी भी कार्य को अपने तरीके से करने के लिए स्वतंत्र नजर आते हैं तो क्या जनता अपनी परेशानियों को लेकर यूं ही सड़क पर आंदोलन करते हुए ही नजर आते रहेंगे शायद इसका जवाब हां ही होना चाहिए क्योंकि सड़क ठेकेदार कहीं ना कहीं शासन प्रशासन में ऊंची पहुंच रखते होंगे जिस कारण ठेकेदारों की मनमाना रवैया पर अंकुश लगाना शायद असंभव है।

ऐसा रहा चक्का जाम का मंजर।

धरमजयगढ़ नीचे पर से वार्ड पार्षद गगनदीप सिंह कोमल एवं श्री मनोज अग्रवाल एवं सभी वार्ड निवासियों ने चक्का जाम कर अपनी समस्या को शासन प्रशासन तक पहुंचने का प्रयास किया ।

स्थानीय प्रशासन ने अपनी तरफ से संपूर्ण प्रयास किया जिससे कि समस्या का समाधान हो सके नाली निर्माण में हो रही देरी के कारण बरसात का पानी नल के पाइप्स द्वारा लोगों के घर पहुंच रहा है।

स्थानीय प्रशासन ने संबंधित ठेकेदार को जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने के लिए निर्देश।नगर प्रशासन को प्रतिदिन दो टैंकर पानी पहुंचाने का भी दिया गया निर्देश।सीएमओ किसी कार्य से नहीं हो पाए घटनास्थल पर उपस्थित दूरभाष द्वारा संपर्क करने पर कहा गया आने को बार नगर पंचायत टूटे-फूटे नालो एवं नालियों सड़कों का मरम्मत कर रही है ठेकेदार बार-बार अपना गलती दोहरा रहा है ठेकेदार के खिलाफ कराया जाएगा एफ आई आर।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button