Blog
ओपन परिक्षा समय सारणी जारी।

[25/01, 1:20 pm] paritoshmandal636: रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य ओपन स्कूल की समय सारणी जारी की गई है। बता दें कि, 12वीं की परीक्षा 26 मार्च और 10वीं की परीक्षा 27 मार्च से शुरू होगी। ओपन स्कूल की आधिकारिक वेबसाइट पर मार्च-अप्रैल 2025 परीक्षा का समय-सारणी जारी किया गया है। इस बार परीक्षा के लिए करीब 82 हजार छात्रों ने आवेदन किया है। वहीं, जांच के लिए राज्य में सौ से अधिक जांच केंद्र देखें।[25/01, 1:21 pm] paritoshmandal636:

मिली जानकारी के मुताबिक, परीक्षा सुबह 8:30 से 11:45 बजे तक होगी। बारहवीं और दसवीं दोनों परीक्षा की शुरुआत हिंदी से होगी। बारहवीं की परीक्षा 21 अप्रैल और दसवीं की 17 अप्रैल तक होगी। बता दें कि, पिछली बार परीक्षा के लिए लगभग 1 लाख छात्रों ने आवेदन किया था। पहले, एक साल में ओपन स्कूल की दो बार मुख्य परीक्षा आयोजित की जाती थी।