ग्राम रोजगार सचिव स्वयं लाल ईंट बनाकर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को बेच रहा है।

ग्राम रोजगार सचिव स्वयं लाल ईंट बनाकर प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों को बेच रहा है।

धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत दर्रीडीह के रोजगार सचिव जो की पंचायत में निर्मित प्रधानमंत्री आवास को अपनी निगरानी एवं जिम्मेदारी से निर्माण पूर्ण करवा रहा है जो की सरकारी दायित्व को निभा रहा है वही इस काम में मुनाफा कमाने के लिए आवास में लगने वाले ईट को स्वयं लाल ईंट का भट्ठा लगाकर निर्माण कर हितग्राही को बेच रहा है जो कि शासन के नियम विरुद्ध कार्य को बखूबी अंजाम दे रहा है जब फोन लगाकर रोजगार सचिव से पूछा गया कि प्रधानमंत्री आवास एवं कोई भी सरकारी कार्य में लाल ईंट उपयोग बैध है या अवैध है तो जवाब में कहा गया धरमजयगढ़ क्षेत्र में फ्लाई ऐश इट मिल नहीं रहा है इसलिए लाल ईंट का उपयोग किया जा रहा है क्योंकि आवास निर्माण कार्य को किसी भी स्थिति में जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश है एवं अपने मोबाइल को मुख्य जनपद पंचायत अधिकारी को थमा दिए मुख्य जनपद पंचायत अधिकारी के द्वारा कहा गया कि यह ईंट प्राइवेट निर्माण में उपयोग होना है एवं प्रधानमंत्री आवास में कौन सा ईट उपयोग में लाना है इसका कोई स्पष्ट गाइड लाइन हमारे पास नहीं है इन परिस्थितियों में यह बात स्पष्ट है कि प्रधानमंत्री आवास को पूर्ण करने का टारगेट को लाल ईंट से कराया जा रहा है जिसका जानकारी अधिकारियों को भी हैअतः रोजगार सचिव को इस टारगेट को लाल ईंट से पूरा करने में अतिरिक्त कमाई भी हो रही है जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है अधिकारियों की सरपरस्ती में रोजगार सचिव त्रिलोचन राठिया लाल ईंट का अच्छा खासा व्यवसाय खड़ा कर लिया है जहां दिन-रात लाल ईंट निर्माण कराया जा रहा है एवं नजदीक में कोयला होने के कारण ईंट निर्माण कम बजट में हो रहा है ध्यान देने वाली बात यह है कि कोयला भी अवैध रूप से उपयोग किया जा रहा है जो कि नजदीक के सरियानाला से लाया जा रहा है नजदीक में सरिया नाला होने के कारण कोयला नाला से लेबर द्वारा मंगाई जाती है जो की बेहद सस्ता उपलब्ध होता है ।
रथन