पी एम जन मन आवास योजना में भ्रष्टाचार बिरहोर परिवारों को सरपंच सचिव ने दिया धोखा।

ग्राम दर्पण न्यूज़
कलेक्टर को भी जानकारी होने की बात आ रही है सामने। स्वीकृत राशि को नहीं दर्शाया गया दीवार पर दरवाजे से अंदर का नजारा हकीकत बता रहा है।
इस संबंध में सचिव ने कहा कलेक्टर सब जानतें हैं मामला ग्राम पंचायत जबगा का आश्रित ग्राम बलपेदा का है जहां कटेल पारा मे बिरहोर परिवारों केलिए पीएम जन मन योजना के अंतर्गत सरकार ने आवास स्वीकृत किया है जिसको पंचायत के पूर्व सरपंच एवं वर्तमान सचिव ने जिम्मेदारी लेकर या यूं कहें ठेका में लेकर बनवाया है जो की कागजी रिकॉर्ड में पूर्ण बताकर पूर्ण आहरण कर लिया गया है ।लेकिन हकीकत में केवल सामने फोटो खींचने के लिए प्लास्टर एवं पुताई किया गया है एवं बाहर के बाकी हिस्सों को और अंदर के दीवार नीचे फर्श में कोई काम नहीं किया गया है नया मकान का छत टपक रहा है बिरहोर परिवार बारिश में सरकारी स्कूल में शरण लेता है।
उक्त घटिया निर्माण के संबंध में जानकारी चाहने पर ग्राम सचिव का कहना है इतने पैसे में ऐसा ही घर बन सकता है। एवं कलेक्टर स्वयं स्थिति को देख चुकें हैं वही बिरहोर परिवारों का कहना है सरपंच सचिव ने अच्छे से आवास बनाकर देने का वादा किया था
और हम लोगों का बैंक पासबुक अपने पास जमा रखा है लेकिन हमें टपकती छत के नीचे रहना पड़ रहा है और हमारे घर का प्लास्टर भी नहीं हआ है नीचे भी ढलाई नहीं हुआ है हमको बरसात में सरकारी स्कूल में रहना पड़ रहा है ।