Blog

धरमजयगढ़ ग्रुप डांस प्रतियोगिता का उड़ीसा ग्रुप विजेता।

धरमजयगढ़ दशहरा मैदान का रंगारंग कार्यक्रम ग्रुप डांस प्रतियोगिता का जबरदस्त मुकाबला जिसका तारीफ करना भोजपुरी बनता है सभी ग्रुपों ने एक से बढ़कर एक परफॉर्मेंस किया है मुकाबला इतना जबरदस्त था कि लोगों को अपने जगह से हिलने का मौका नहीं मिला दर्शन फ्रिज होकर प्रोग्राम देखने को मजबूर हो गए थे देर रात तक एक से बढ़कर एक प्रदर्शन अलग-अलग ग्रुपों के द्वारा किया गया जजमेंट करने वालों का माता चकरा गया इस प्रोग्राम का श्रेय सीधे-सीधे धरमजयगढ़ दुर्गा उत्सव समिति को जाता है इस ग्रुप डांस महा मुकाबला का विजेता उड़ीसा के वन स्टेप डांस ग्रुप रहा 31000 का इनामी राशि एवं प्रमाण पत्र से इस ग्रुप को सम्मानित किया गया कोरबा का रेड एंगल डांस ग्रुप दूसरा स्थान प्राप्त किया इस ग्रुप को ₹21000 का इनामी राशि से सम्मानित किया गया तीसरा पुरस्कार का बदमाश बयाज कोरबा कुश मुंडा 11000 चौथ पुरस्कार जेम्स किंग पर सदा 5वां पुरस्कार हमर छत्तीसगढ़ के धरोहर मड़वा रानी कोरबा 4000 छठवा पुरस्कार मां बैगन डोकरी दाई ग्रुप घड़घोड़ा 3000 एवं प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया सभी ग्रुपों को समिति की ओर से ₹2100 सांत्वना पुरस्कार के रूप में दिया गया है आज रात सोमवार को महादेव हिरवानी छत्तीसगढ़ धरोहर कार्यक्रम से धरमजयगढ़ का दशहरा मैदान गुलजार रहेगा।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button