Blog

धरमजयगढ़ में डांडिया नृत्य का लोगों ने लिया आंनद

डांडिया नृत्य की शानदार आयोजन का लोगों ने लिया आनंद शनिवार की रात 9:00 बजे से धरमजयगढ़ के दशहरा मैदान मैं डांडिया का शानदार आयोजन दुर्गा उत्सव समिति द्वारा संपन्न कराया गया जो बालिकाओं की मनमोहक नृत्य प्रस्तुति से धरमजयगढ़ का वातावरण खुशनुमा होता रहा आज की भाग दौड़ भरी जिंदगी से थके मांदे लोगों ने कुछ घंटे के लिए अपने आप को एक खुशनुमा माहौल का हिस्सा बनाकर मुस्कुराते रहेऔल चेहरे पर मुस्कान लिए हुए डांडिया नृत्य के साथ-साथ चित् परिचितों का अभिवादन करते स्वीकारते देखे गए

संगीत और नृत्य का मनमोहन समागम से धर्म जयगढ़ का वातावरण खुशनुमा होता रहा देर रात तक चले डांडिया नृत्य का कार्यक्रम शांति एवं सौहार्द पूर्ण व्यवस्था के साथ अपने मुकाम तक पहुंचा प्रत्येक वर्ष कुछ बेहतर करने की मंशा धर्मजयगढ़ के दुर्गा उत्सव समिति की रहती है इस वर्ष का दुर्गा पूजा उत्सव भी कुछ बेहतर होने जा रही है जो की लोगों के लिए यादगार साबित होगी मेला स्थल पर सजे सैकड़ो दुकान मीना बाजार एवं पांडाल की सजावट मां को मोह लेने वाला साबित हो रहा है अंतिम दिन का उत्सव रावण दहन के रूप में मनाया जाता है जिसमें लाखों की संख्या में लोग इकट्ठा होते हैं ।

कहा जाता है छत्तीसगढ़ का बस्तर दशहरा के बाद धर्म जाएगा का दशहरा अपना स्थान रखती है 50 फीट का रावण का पुतला दशहरा मैदान में खड़ा किया गया है जिसका दहन देखने के लिए धर्मजयगढ़ के पुरे श्रेत्र सहित प्रदेश के सभी हिस्सों से लोग आते हैं। दशहरा उत्सव समिति के अध्यक्ष श्री आशीष विश्वास नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार एवं कमेटी के मुख्य व्यक्तियों में श्यामल पुरकायस्त वीरेंद्र शर्मा संजीव भूषण डे सहित अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों के द्वारा आयोजन स्थल पर आवश्यक व्यवस्था हेतु अपने आप को सेवा में समर्पित करते देखे गए दशहरा उत्सव को भाव एवं यादगार बनाने के लिए समिति द्वारा किए गए प्रयास की चर्चा नगर में प्रमुख बनी हुई है प्रतिदिन रंगम कार्यक्रम के आयोजन से धर्मजयगढ़ की फिजा रोमांचक हो रहा है 1 अक्टूबर तक निरंतर रात्रि कालीन रंगांरग कार्यक्रम निर्धारित है एवं 2 अक्टूबर को दशहरा मेला का आयोजन के साथ इस वर्ष का दशहरा उत्सव का समापन होने वाला है।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button