धरमजयगढ़ मे आज डाडिंया का धुम
धरमजयगढ़ का ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव का शानदार आयोजन का क्षेत्र में मची हुई है धूम ।
प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी धर्म जयगढ़ के दशहरा मैदान में दुर्गा पूजा का आयोजन बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है जिसमें आज रात 8:30 बजे से लेकर डांडिया का आयोजन का फाइनल प्रदर्शन होना है इस डांडिया नृत्य में प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी सैकड़ों प्रतिभागी शानदार प्रदर्शन में भाग लेंगे धरमजयगढ़ का डांडिया प्रदर्शन में हजारों की संख्या में भीड़ उमर पड़ती है और इस वर्ष भी लोगों में बड़ी बेसब्री से इंतजार था डांडिया का जो आज रात 8:30 बजे सब्र का इंतजार की घड़ी साकार होने जा रही है आज डांडिया नृत्य के बाद कल से अनोको प्रोग्राम प्रतिदिन होने वाली है जिससे क्षेत्र की लोगों में इस दुर्गा पूजन को लेकर उत्साह का महौल देखा जा रहा है बताया जाता है कि छत्तीसगढ़ में बस्तर दशहरा सम्मेलन के बाद धर्म जयगढ़ का दशहरा सम्मेलन द्वितीय स्थान रखता है धर्मजयगढ़ का दशहरा आयोजन को लेकर समिति द्वारा हर जरूरी एवं आवश्यक निर्णय पर तन मयहता के साथ कार्य का निर्वाह किया जा रहा है एवं समिति के सदस्य द्वारा प्रयास किया जा रहा है कि यह आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हो एवं अधिक से अधिक जनमानस इसका आनंद ले सके।