10लाख का सी सी रोड 10महिने में उधड़ रहा है ग्राम पंचायत जोगड़ा में।


10 लाख का सीसी रोड 10 महीने में उधड़ रहा है। धरमजयगढ़ का ग्राम पंचायत जोगड़ा में 25 /9 /2024 को 10 लाख का सीसी रोड निर्माण पूर्ण हुआ था 5 /9 /2025 का यह दृश्य इस सीसी रोड का है सड़क में गिट्टी उभर के बिखरना चालू हो ।
वास्तविक सी सी रोड का एक माडल

गया सी सी रोड को बनाने में टेक्निक को भी अनदेखा किया गया है। सी सी रोड बनाने में कोट आकार में खांचा बनाया जाता है जबकि यह रोड एक समान और सपाट बनाया गया है सी सी रोड का टिकाऊ क्षमता 20से30वर्ष होता है एवं मरम्मत अवधि 10से12वर्ष होता है।
जोगड़ा पंचायत द्वारा बनाया गया सी सी रोड

मगर यह रोड एक वर्ष में ही उधड़ रहा है तो आगे कि कल्पना करना बेकार है सवाल यह उठता है कि

ऐसे रोड को मुल्यकंन करते वक्त जांच अधिकारी मौके पर गया रहा होगा कि नहीं या बिना देखे ही मुल्यकंन कर दिया गया होगा या अधिकारी ने भी इस स्तर हीन निर्माण को जानबूझकर पास किया होगा आखिर इस खराब निर्माण में जाच अधिकारी का पुरा योगदान निश्चित है।
सरकार को बदनाम और देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने में संबंधित अधिकारियों कि अहम भूमिका होती है जिसे सुधारने के लिए ऐसे अधिकारियों पर नकेल कसने की सख्त आवश्यकता है।