Blog
देवी दर्शन को गए परिवार नाले में बह गए तीन बच्चोंकी मौत

ग्राम दर्पण न्यूज़
बिलासपुर /देवी दर्शन को गए एक परिवार बना हादसे का शिकार छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले से एक हादसे की खबर सामने आई है मरही माता मंदिर दर्शन करने पहुंचे एक ही परिवार के चार लोग नाले के तेज बहाव में बह गए इस हादसे में तीन मासूम बच्चों की मौत हो गई है

एक व्यक्ति अब तक लापता है मिली जानकारी मुताबिक बेलगहना थाना क्षेत्र के खोगंसरा स्थित मरही माता मंदिर में दर्शन करने बिलासपुर एवं भाटापारा से श्रद्धालु परिवार पहुंचे थे इस दौरान अचानक नाले का जल स्तर बढ़ गया और परिवार इसमें बह गया लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नाला उफान पर था जिसके चलते यह घटना घटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जिसमें तीन बच्चों की शव बरामद कर लिया गया है वहीं एक व्यक्ति अब भी लापता बताया जा रहा है