पी एम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना एवं बिजली बिल हाफ योजना पर छिड़ी बहस।



पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना एक सरकारी योजना है जिसका उद्देश्य भारत के सभी घरों को मुफ़्त बिजली उपलब्ध कराना है। इस योजना का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 फ़रवरी, 2024 को किया था। इस योजना के तहत, घरों को अपनी छतों पर सौर पैनल लगाने के लिए सब्सिडी दी जाएगी। यह सब्सिडी सौर पैनलों की लागत का 40% तक कवर करेगी। इस योजना से पूरे भारत में 1 करोड़ घरों को लाभ मिलने की उम्मीद है। अनुमान है कि इस योजना से सरकार को बिजली की लागत में प्रति वर्ष 75,000 करोड़ रुपये की बचत होगी।*
वहीं इस योजना के संबंध में कांग्रेस का आरोप है कि छत्तीसगढ़ भाजपा ने बिजली बिल हाफ योजना बंद कर दिया है जिस पर भाजपा नेता टिकाराम पटेल ने किया पलटवार टिकाराम पटेल ने कहा।
बिजली बिल हाफ का नही मिल रहा था किसी को लाभ**
हमारी सरकार मुफ्त बिजली देने का कार्य कर रही है_ देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की है।इस योजना के तहत अपनी आवश्यकता अनुसार अपने घर के पक्का छत में सूर्य प्लेट का स्थापना कर मुफ्त बिजली प्राप्त कर सकते हैं।लगता है यह योजना कांग्रेसी मित्रों के समझ में नहीं आ रहा है।प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल ने खरसिया विधायक एवं पूर्व मंत्री उमेश पटेल के बिजली बिल हाफ योजना बंद किए जाने वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा की कांग्रेस बिजली बिल माफ और बिजली बिल हाफ का नारा देकर जनता को गुमराह की थी।दो दो तीन तीन साल तक लोगों को बिजली बिल नही मिला।लोग यह समझने लगे की बिजली बिल माफ हो गया है।लेकिन वास्तविकता इससे परे थी।कांग्रेस शासन काल में दो तीन साल बाद भारी भरकम बिल आने लगा जिसे जनता पटाने में असमर्थ हो गई।अब जब भाजपा सरकार द्वारा सूर्य घर योजना लागू की गई है तो विपक्षियों के समझ में नहीं आ रहा है।और जनता को भड़काने का कार्य किया जा रहा है।पटेल ने लोगों से अपील करते हुए कहा की सभी सूर्य घर बिजली का लाभ लें।इसमें हमें बैटरी आदि लगाने की कोई जरूरत नहीं है।हम एक तरह से बिजली उत्पादक बन रहे हैं।हमारे द्वारा उत्पादन किए गए बिजली को बिजली विभाग के माध्यम से हमारी सरकार खरीदेगी और आपके द्वारा उपयोग की गई बिजली और उत्पादित बिजली का अंतर राशि ही आपको देना होगा या विभाग आपको देगी।अब स्थापना व्यय की बात है तो आपको कोई भी बैंक फाइनेंस करेगी जिसे आपको आसान किस्तों में जमा करना है।