अपनी ही बहन का बच्चा को बेच दिया 7 लाख में

छत्तीसगढ़। घटना संबंध में मिली जानकारी अनुसार महिला ने पैसे के लालच में अपनी ही छोटी बहन के बच्चे को किया अगवा, और एक डॉक्टर की मदद से 7 लाख रुपये में बेचा छत्तीसगढ़ के दुर्ग से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बड़ी बहन ने अपनी ही छोटी बहन के 9 महीने के बेटे का अपहरण कर उसे 7 लाख रुपये में बेच दिया. दुर्ग पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए महिला समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर बच्चे को सकुशल बरामद कर लिया है.।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बच्चा बेचने वाले इस गिरोह में डॉक्टर से लेकर रिटायर्ड चपरासी तक शामिल थे. सभी आरोपियों को गिरफतार कर जेल भेज दिया गया है.
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से मानवता को शर्मसार करने वाला भयानक खबर सामने आया है. यहां एक महिला ने अपने ही छोटी बहन के 9 महीने के बच्चे का अपहरण कर 7 लाख रुपये मे बेचा आज के दौर मे पैसे के आगे रिश्ते और मानवता का कोई अहमियत नहीं रहा।