Blog

रोजगार सचिव के कार्य धरातल पर नहीं दिखते 3447 00 खर्च करके लगाया गया था 400 पौधे तीन पौधा भी आज नहीं मिल रहा है देखने को।

ग्राम पंचायत कोयलार रोजगार सचिव के कार्य धरातल पर नहीं दिखते

3447 00 खर्च करके लगाया गया था 400 पौधे तीन पौधा भी आज नहीं मिल रहा है देखने को। वृक्ष रोपण कार्य रोड साइट दलियामुड़ा से मांड नदी की तरफ 400 नग ग्राम पंचायत कोयलार वर्क कोड 33130001028 WC 1111474 794 वित्तीय वर्ष 2020-2021 निष्पादन एजेंसी ग्राम पंचायत कोयलार 3 वर्ष तक 7/ 4/ 20 20 को प्रस्तावित था तकनीकी स्वीकृति संख्या t176 था स्वीकृति तिथि 1/7 /2020 एवं कार्य प्रारंभ तिथि 1/8 /2020 वित्तीय एवं प्रशासनिक सुकृति संख्या 5276 FFF था एवं नरेगा मद से 344700 इसका बजट था एवं कुल सामग्री खर्च 80600 था जिसमें डिस्प्ले बोर्ड एक नग का बजट 5000 था ।और गोबर खाद खाली बारदाना नीम की खली वृक्ष रक्षक इत्यादि सामग्री उपयोग स्टीमेट में था जहां पर आज डिस्प्ले बोर्ड भी नजर नहीं आ रहा है

आखिर पौधा वास्तव में लगाया भी गया था कि नहीं ॽ यदि लगाया गया था तो 3 वर्ष तक पौधों को सुरक्षित तैयार करना पंचायत की जिम्मेदारी थी क्या 3 वर्ष की सतत प्रयास से 400 पौधों में से 5 या 10 पौधा भी नहीं बचाया जा सकता है क्या ऐसा गैर जिम्मेदार को पद में बने रहना उचित है ॽ

आखिर प्रशासन ऐसे कर्मचारियों पर कार्यवाही क्यों नहीं करती है सिर्फ एक ही मामला हो ऐसा नहीं है प्राथमिक विद्यालय प्रांगण कोयलार में 100 लाख पौधा रोपण जिसका बजट 104000 का था एवं कोयलार से दलिया मुड़ा तक1050 मीटर में 420 पौधारोपण हुआ था जिसका बजट लाख का था आज खोजने पर एक पौधा मिल जाए तो सौभाग्य की बात होगी। ऐसे रोजगार सचिव पर कार्यवाही नहीं होना प्रशासन पर सवालिया निशान लगा रही है।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button