कापु तहसील कार्यालय में एक सेड की कमी खुले आसमान तले पक्षकारों को हो रही है परेशानी।

ग्राम दर्पण न्यूज़
धरमजयगढ़ के कापु तहसील को एक लम्बी इतंजार के बाद एक सुविधाजनक नया कार्यलय की सौगात मिली है कुछ दिन पहले ही शासन ने इसका लोकार्पण भी किया है ।
और कार्यलय में प्रशासनिक गतिविधि सुचारू रुप से सम्पन्न हो रहा है। वही कापु तहसील क्षेत्रफल में भी काफी बड़ा है जिस कारण तहसील कार्यालय में लोगों कि तादाद अधिक रहता।

कार्यालय के बाहर खुले आसमान तले लोग अपने कार्य पुरा होने का इंतजार करते हैं जहां देखा जाए तो पक्षकारों को परेशानी से दो चार होना पड़ रहा है ।अगर शासन पक्षकारों कि सुविधा के लिए एक सेड एवं बैठने की व्यवस्था की कोई पहल करती है तो आने वाले समय में पक्षकारों को इन परेशानियों से जूझना नहीं पड़ेगा।
क्षेत्र कि जनता भी शासन से यही उम्मीद कर रही है कि शायद जल्द से जल्द शासन कापु तहसील कार्यालय में एक सेड एवं बैठने की व्यवस्था जरुर करेगी फिलहाल बरसात में लोग छाता लेकर खड़े नजर आते हैं। गर्मी में यह परेशानी ज्यादा महसूस होगी।