Blog

बच्चों की सुरक्षा एवं असुविधा से राहत दिलाने प्रधान शिक्षक की सराहनीय कोशिश।

ऐसे शिक्षक को नमन जो कह रहा है कि मैं हूं ना

बच्चों की सुरक्षा एवं असुविधा से राहत दिलाने प्रधान शिक्षक की सराहनीय कोशिश।धरमजयगढ़ के कापु तहसील के शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय सोनपुर के प्रधान शिक्षक ने अध्यनरत बच्चों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अपना पैसा लगाकर स्कूल की छत उपर तिरपाल लगाया है।

जहां आज के युग में सब अपना स्वार्थ साधने में लगे रहते है वहीं मानवता को जिंदा रखने वाले लोग भी सामने आते है।ऐसा ही एक वाक्या रतनपुर माध्यमिक विद्यालय में देखा गया है जहां का स्कूल का छत जर्जर हो चुकी है। एवं पानी कक्षा में बैठे बच्चों के लिए बहुत परेशानी पैदा कर दी है।

जिसका निराकरण हेतु प्रधान पाठक के द्वारा स्वयं का पैसा लगाकर स्कूल के पुरे छत पर तिरपाल लगाया गया है।शिक्षक की सराहनीय कार्य को स्कूल के अन्य शिक्षकगण भी सरहना कर रहे हैं। वहीं शिक्षा विभाग को ऐसे स्कूलों की दशा सुधारने में अविलंब प्रयास की आवश्यकता है एवं।

ऐसे संवेदनशील शिक्षक को विभागीय स्तर पर सम्मानित किए जाने की भी आवश्यकता है।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button