Blog

स्कुल के महिला वासरुम में छुपाया था मोबाइल कैमरा गुरुजी छुपकर देखता था अश्लील वीडियो।

ग्राम दर्पण न्यूज़

तिल्दा नेवरा रायपुर छत्तीसगढ़:

स्कूल के महिला वॉशरूम में मोबाइल छिपाकर वीडियो बनाने का मामला सामने आया है. ये गंदा काम कोई और नहीं बल्कि स्कूल का संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू करता था, अब पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.ये पूरा मामला रायपुर जिले के तिल्दा के समीपस्थ ग्राम बिलाड़ी के मिडिल स्कूल का है. तिल्दा इंस्पेक्टर थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ने मिडिया

को बताया कि स्कूल के महिला वॉशरूम में एक चालू हालत में वीडियो रिकॉर्डिंग करता मोबाइल फोन मिला है. शिक्षिकाओं ने तिल्दा-नेवरा थाने पहुंचकर प्रधानपाठक पर इस घृणित कृत्य का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने प्रधान पाठक के खिलाफ एफआईआर दर्ज जब पूछताछ की तो उसने इस करतूत की स्वीकारोक्ति की है.इस मामले का खुलासा तब हुआ जब स्कूल की शिक्षिकाओं ने वॉशरूम में एक मोबाइल फोन देखा. शिक्षिकाओं ने मोबाइल उठाकर देखा तो उनके होश उड़ गए. मोबाइल की वीडियो रिकॉर्डिंग चालू थी. शिक्षिकाओं ने तुरंत इस गंभीर मामले की जानकारी अपने पतियों और स्कूल के अन्य स्टाफ को दी.साइबर सेल को भेजा मामलापुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और प्रधान पाठक के मोबाइल की जांच करने पर वीडियो डिलीट मिले. अब उक्त मोबाइल की जांच के लिए उसे सायबर सेल को भेज दिया गया है.पुलिस के मुताबिक संकुल समन्वयक भूपेंद्र कुमार साहू पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह मोबाइल में रिकॉर्ड हुए वीडियो को दूसरे मोबाइल और फिर लैपटॉप में ट्रांसफर कर देखता था. उसने बताया कि वह पिछले लगभग दो महीने से यह हरकत कर रहा था।

साभार N 3 नेटवर्क

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button