Blog
24 घण्टे से हो रही लगातर बारिश, सरगुजा के मैनी नदी में आई अचानक बाढ़, 2 महिला सहित 2 बच्चे बाढ़ में बहे

सरगुजा: सरगुजा में 24 घण्टे से हो रही लगातर बारिश मैनी नदी में आई अचानक बाढ़2 महिला सहित 2 बच्चे बाढ़ में बहे म हिला सोमारी 45 वर्ष, बिनावती नागवंसी 30 वर्ष उसका 3 वर्ष का बेटा आरयस नागवंसी और 8 वर्ष की बच्ची अनिता लकड़ा मैनी नदी में बहेकल देर शाम चारों नदी किनारे गए थे खुखड़ी बीनने ढोड़ागांव के रहने वाले हैं चारों लापता ग्रामीण चारों की तलाश जारी एस डी आर एफ और पुलिस की टीम कर रही तीनों की तलाश । मामला केरजू पुलिस चौकी अंतर्गत ढोड़ागांव मैनी नदी का है।