कलेक्टर से शिकायत होने पर अजय गुप्ता पर हुई तत्काल कार्यवाही।

: ग्राम दर्पण न्यूज़
धर्मजयगढ़ धरमजयगढ़ में हो रहे बड़े पैमाने पर राशन घोटाला से संबंधित मामले को लेकर ग्राम दर्पण हेड परितोष मंडल के द्वारा रविवार दोपहर कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी से चर्चा होने पर कलेक्टर ने तत्काल आदेश देकर करवाया कार्यवाही विदित हो कि इन दिनों पीडीएस घोटाले में धर्मजयगढ़ टॉप पर है वहीं धर्मजयगढ़ क्षेत्र में अजय गुप्ता द्वारा फर्जी समूह गठन करके अतिरिक्त राशन दुकानों का संचालन किया जा रहा है एवं राशन घोटाला को अंजाम दिया जा रहा है ।एवं हितग्राहियों से अभद्रतापूर्ण व्यवहार के साथ एस डी एम तक भी तुच्छ समझते हुए बड़े पैमाने पर राशन घोटाले को अंजाम दिया जा रहा है ।जिसका ग्राम पंचायत मिरिगुढ़ा के हितग्राहियों ने मिडिया से शिकायत किया था जिस पर इस खबर को ग्राम दर्पण न्यूज़ ने प्रमुखता से उठाया एवं खबर को कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी तक प्रमुखता से पहुंचाया जिसे कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी ने संज्ञान में लेते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश विभाग को दिए।जिस पर विभाग के अधिकारी अपने दल के साथ मिरिगुढ़ा पहुंचकर जांच किए।वही ग्रामीण विभाग के जांच से नाखुश नजर आए। जांच दल ने चना वितरण संबंध में ग्रामीणों से जब पूछा गया कि चना दिया गया है कि नहीं तो ग्रामीणों ने कहा हमें 4किलो चना दिया गया है वो भी 6 माह में लेकिन विभाग के द्वारा ग्रामीणों को चना का सही मात्रा के संबंध में कोई जानकारी नहीं दिया गया। ऐसे ही अनेकों तरिके से इस जांच को साधारण रूप में लेते हुए मामला को हल्का बनाने का प्रयास किया गया जिसके कारण ग्रामीण इस जांच से नाखुश नजर आए।
क्या कहते हैं खाद्य अधिकारी मनोज सारथी।
हमारे द्वारा जांच करने पर संचालक पर लगे सभी आरोप सही पाए गए एवं दुकान संचालक पर विधिवत कार्रवाई की जाएगी।