ग्राम सचिवों की जीम्मेदारी रोजगार सचिव एवं कृषि विस्तार अधिकारी निभाएंगे।

आदेश जारी
धरमजयगढ़। विकासखंड धरमजयगढ़ की सभी ग्राम पंचायतों में इन दिनों शासकीय कामकाज ठप पड़ा हुआ है। इसका कारण है, ग्राम पंचायत सचिवों का अनिश्चितकालीन धरना, जो वे अपनी एक सूत्रीय मांग – शासकीयकरण – को लेकर दे रहे हैं। सचिवों के आंदोलन के चलते पंचायतों के रोजमर्रा के कार्य प्रभावित हो गए हैं, जिससे ग्रामीण जनता को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।और वहीं स्थिति को नियंत्रित करने के लिए प्रशासन ने वैकल्पिक कदम उठाए हैं।
अब रोजगार सहायक और ग्रामीण विस्तार अधिकारी अस्थायी रूप से पंचायत सचिवों का कार्यभार संभालेंगे, ताकि जनकल्याणकारी योजनाओं और अन्य जरूरी कामों में बाधा न आए।जिला पंचायत शाख से आदेश जारी किया गया है। पंचायतों का कामकाज सुचारू बनाए रखने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
इस बीच पंचायत सचिव संघ के पदाधिकारियों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होतीं, आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सकारात्मक निर्णय नहीं लिया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।
वहीं ग्रामीणों ने भी सचिवों की अनुपस्थिति से उत्पन्न समस्याओं पर चिंता जताई है और प्रशासन से मांग की है कि इस गतिरोध को शीघ्र समाप्त कर समाधान निकाला जाए।