प्रेम प्रसंग में युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार

धरमजयगढ़- बीती रात प्रेम प्रसंग को लेकर एक बड़ी वारदात की ख़बर सामने आई है।जिसमे धरमजयगढ़ पुलिस युवक की हत्या करने के आरोप में दो आरोपियों को गिरफ्तार की है। यह घटना धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार से है जहां 27 वर्षीय दयानंद साहू की हत्या कर दी गई है पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड भी बरामद कर ली है।घटना का विवरणधरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम तराईमार निवासी मृतक दयानंद साहू का गांव की ही युवती महिमा सिदार जो वर्तमान में नवनिर्वाचित सरपंच है से प्रेम संबंध था, जो पिछले पाँच वर्षों से चल रहा था। 31 मार्च 2025 की रात महिमा सिदार ने दयानंद को दवाई लेकर घर आने को कहा। जब वह दवाई लेकर पहुंचा, तो रात करीब 12:00 बजे महिमा के दोनों भाई निरंजन सिदार (31) और राजू सिदार (18) वहां आ गए।गवाह महिमा सिदार के अनुसार, निरंजन सिदार ने दयानंद के चेहरे पर लोहे की रॉड से वार किया, जिससे वह जमीन पर गिर गया।
इसके बाद राजू सिदार ने उसके सिर और पीठ पर दो-तीन बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।पुलिस जांच और आरोपी गिरफ्तारइस घटना की जानकारी मिलने के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में मर्ग क्रमांक 27/2025 दर्ज कर जांच शुरू की। मृतक का पोस्टमार्टम सीएचसी धरमजयगढ़ में डॉक्टर आकाशदीप खलखो द्वारा किया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि दयानंद साहू की मृत्यु कठोर एवं कुंद वस्तु से सिर पर वार किए जाने के कारण हुई और यह हत्या का मामला है। जांच के दौरान पुलिस ने गवाहों के बयान दर्ज किए, जिसमें महिमा सिदार के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों ने भी घटना की पुष्टि की। पूछताछ में आरोपी भाइयों ने अपराध स्वीकार कर लिया। उन्होंने बताया कि गांव के लोग उनकी बहन महिमा और दयानंद के संबंध को लेकर उन्हें चिढ़ाते थे,जिससे वे नाराज थे। पुलिस की जानकारी अनुसार 1 अप्रैल की रात जब उन्होंने दोनों को साथ देखा, तो गुस्से में आकर लोहे की रॉड से हमला कर दिया।हत्या में प्रयुक्त हथियार बरामद पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके बताने पर मोटरसाइकिल में लगा स्टीलनुमा लोहे का रॉड बरामद किया, जिसे उन्होंने पास के खेत में छिपा रखा था।आरोपियों पर मामला दर्जधरमजयगढ़ पुलिस ने इस मामले में अपराध क्रमांक 84/2025 के तहत धारा 103, 3(5) बीएनएस में मामला दर्ज कर लिया है। दोनों आरोपियों को 1 अप्रैल 2025 की रात 8:15 बजे गिरफ्तार कर लिया गया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।पुलिस की अपीलधरमजयगढ़ थाना प्रभारी ने कहा कि यह एक गंभीर अपराध है,और पुलिस निष्पक्ष जांच कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि किसी भी व्यक्तिगत विवाद को सुलझाने के लिए हिंसा का सहारा न लें और कानून पर भरोसा करें।