Blog
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के तहत 49 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में धरमजयगढ़ महिला बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा कराया गया संपन्न।

ग्राम दर्पण न्यूज़
धर्मजयगढ़ दिनांक 22 20 25 को धर्म जयगढ़ के डाइट में मुख्यमंत्री कन्या विवाह का आयोजन किया गया
इस विवाह में कुल 49जोड़ों ने विवाह बंधन में बंध कर गृह जीवन में प्रवेश किया जिनमें से 11 जोड़ा इसाई एवं 38 जोड़ा हिंदू समुदाय से रहा ।

महिला बाल विकास परियोजना धरमजयगढ़ के तत्वाधान में संपन्न मुख्यमंत्री कन्या विवाह में सांसद राधेश्याम राठिया ने वर वधू ओं को आशीर्वाद दिया एवं महिला बाल विकास अधिकारी के अलावा गणमान्य नागरिक नगर अध्यक्ष अनिल सरकार, महेश चैनानी ,भरतलाल साहू ,टार्जन भारती ,जानू सिदार आदि के अलावा पत्रकार बंधु मौजूद रहे