सचिव और पीठासीन अधिकारी पर पैसा लेकर उप-सरपंच बनाने का जनप्रतिनिधियों ने लगाया आरोप,

सरपंच एवं सभी पंच शिकायत लेकर जनपद पंचायत धरमजयगढ़ पहुंचे
जनपद पंचायत अधिकारी के द्वारा पेलमा पंचायत के वर्तमान रोजगार सचिव एवं सचिव को बदल देने की आश्वासन सरपंच को दिया
धरमजयगढ़ के ग्राम पंचायत पेलमा से से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है, यहां ग्राम पंचायत में आज उपसरपंच का चुनाव हुआ है जिसको लेकर ग्रामीणों ने भारी अनियमितता का आरोप लगाया है। मामले के सम्बन्ध में ग्राम पंचायत पेलमा के सरपंच और कई पंच जनपद कार्यालय धरमजयगढ़ पहुंचे और इसकी जानकारी दी साथ ही दोबारा चुनाव करवाने की मांग की। आवेदन में शिकायतकर्ताओं ने लिखा है की सचिव और पीठासीन अधिकारी को पैसा देकर उप- सरपंच बनाया गया है वही सरपंच और पंचो के बिना जानकारी और बिना सहमती के उपसरपंच निर्वाचित कर दिया गया है। इन सभी मामलों के कारण उप-सरपंच चुनाव निरस्त कर पुनः चुनाव कराये अबमामले की सच्चाई क्या है यह तो निर्वाचन अधिकारी और उच्च अधिकारीयों की जांच में ही सामने आएगा की क्या वाकई में पैसे देकर उप-सरपंच बना गया है या फिर चुनाव प्रक्रिया नियमअनुसार हुआ है यह जांच में ही सामने आ सकेगा..?