अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस में आज छत्तीसगढ़ की महिलाओं को मिलेगी 3 बड़ी सौगातें, खुशियों से भरा होगा महिला दिवस

: छत्तीसगढ़ राज्य में 8 मार्च जो कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के रूप में जाना जाता है इसी दिन महिला दिवस के खास मौके पर छत्तीसगढ़ सरकार महिलाओं को तीन बड़ी तोहफा देने वाले हैं इसमें सबसे बड़ी तोहफा यह है कि महतारी वंदन योजना का 13वीं किस्त और इसके अलावा सामान सुविधा प्रणाली का शुभारंभ किया जाना है और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वालों का सम्मान आज महिला दिवस के खास मौके पर शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने महिला दिवस की बधाई देते हुए आज रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान से महतारी वंदन योजना की 13वीं किस्त जारी करेंगे और यह किस्त प्रदेश के लगभग 70 लाख महिलाओं को दिए जाएंगे सभी के खाते में एक ₹1000 पहुंचेंगे और यह राशि ऑनलाइन ट्रांसफर की जाएगी और आपको यह भी बता दें कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री इस खास मौके पर छत्तीसगढ़ राज्य के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं को भी बड़ी सौगात देने वाले हैं।
और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायिकाओं के मानदेय भुगतान के लिए समान सुविधा प्रणाली का शुभारंभ करेंगे और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री खुद आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका को डिजिटल और केंद्रीय कृत प्रणाली के माध्यम से मानदेय का भुगतान सीधे करेंगे इसके साथ ही साथ संकटग्रस्त महिला और उत्पीड़ित महिलाएं के लिए एक डिजिटल सुविधा की शुरुआत करने वाले हैं और इस महिला दिवस के खास मौके पर तीन बड़ी सौगात की शुरुआत छत्तीसगढ़ के सरकार के द्वारा किया गया और महिला सशक्तिकरण में उत्कृष्ट योगदान देने वाले को भी सम्मानित किया जाएगा महिला दिवस के खास अवसर पर।
CM विष्णु देव साय ने प्रदेश की महिलाओं को महिला दिवस की शुभकामनाएं दी हैं, उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा-‘जो त्याग है और तपस्या का प्रमाण है शक्ति स्वरुपा, लक्ष्मी स्वरुपा, वह देवी स्वरुपा महान है सर्वगुणमयी, ममता की जो मूरत, हे नारायणी तुम्हें प्रणाम है।Also Read- सरपंच-सचिव ने किया लाखों