Blog
बीजेपी की ऐतिहासिक हार,घड़घोड़ा उपाध्यक्ष चुनाव।अपने ही गढ़ में हो गई बेइज्जत, 9 पार्षदों के बावजूद उपाध्यक्ष पद गंवाया, कांग्रेस ने खेली मास्टरस्ट्रोक बाजी
बीजेपी की ऐतिहासिक हार ! अपने ही गढ़ में हो गई बेइज्जत ; 9 पार्षदों के बावजूद उपाध्यक्ष पद गंवाया, कांग्रेस ने खेली मास्टरस्ट्रोक बाजी…रायगढ़: जिले के घरघोड़ा में बीजेपी को ऐसी शिकस्त मिली है, जिसने पार्टी की साख को धूल में मिला दिया। नगर पंचायत उपाध्यक्ष चुनाव में बीजेपी के पास बहुमत होने के बावजूद कांग्रेस ने ऐसी चाल चली कि सत्ता की बाजी पलट गई। 15 में से 9 पार्षदों वाली बीजेपी अपने ही गढ़ में धाराशायी हो गई और कांग्रेस ने 9 वोट बटोरकर उपाध्यक्ष पद पर कब्जा जमा लिया।सबसे बड़ा सवाल यह है कि बीजेपी के बहुमत के बावजूद आखिर ऐसा क्या हुआ कि कांग्रेस ने उसे पटखनी दे दी? जवाब साफ है- बीजेपी की गुटबाजी, रणनीतिक असफलता और अपनों की बगावत।