Blog
बोर पंप के केबल तार की हो रही है चोरी धरमजयगढ़ के ग्रामीण क्षेत्रों के किसानों में चोरों का आतंक एक ही रात में चार से पांच बोर पंप के केवल तार की हो रही है चोरी।
धरमजयगढ़/23/2/2025
धरमजयगढ़ के दुर्गापुर एवं शाहपुर से बोर पंप में लगे केवल तार की चोरी हो रही है ।
जो किसान के लिए मुसीबत बन गई है किसान वैसे ही बिजली की समस्या से परेशान है उस पर चोरों के द्वारा रात में केवल तार चोरी किया जा रहा है।


हम आपको बता दें कि केवल तार जो की तांबा से बना होता है जिसको कबाड़ी मोटी कीमत पर खरीद लेता है ।
धर्मजयगढ़ में अनेकों कबाड़ी दुकान होने के कारण चोरी की वारदातें करने वालों की संख्या दिन वा दिन बढ़ रही है ।इस ओर संबंधित विभाग को विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है