धरमजयगढ़ के किसान 19फरवरी को करेंगे चक्काजाम बिजली समस्या को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन।



लो वोल्टेज की समस्या से जूझ रहा है धर्मजयगढ़ किसानों के सुख रहे हैं फसल इस संबंध में किसान विद्युत विभाग का चक्कर लगाकर थक चुका है आखिर हार कर आर्थिक नाकेबंदी करने का फैसला लेकर धर्मजयगढ़ के राजस्व अधिकारी को सोंपे ज्ञापन ।2 दिन के भीतर बिजली समस्या का निराकरण नहीं होने की स्थिति में किसान आंदोलन कर आर्थिक नाकाबंदी करने की आवेदन माननीय राजस्व अधिकारी को सौंपा हैं जिस पर संज्ञान लेते हुए राजस्व अधिकारी ने विद्युत विभाग को दो दिवस के भीतर विद्युत व्यवस्था को सुधार कर स्थिति की जानकारी राजस्व कार्यालय धरमजयगढ़ को प्रेषित करने की आदेश जारी किया है।किसानों का कहना है हमें किसी भी हाल पर बिजली चाहिए इसके लिए हमें चाहे जितने भी आंदोलन करना पड़े हम करेंगे।
किसानों ने इस आंदोलन में अधिक से अधिक लोगों को इस आंदोलन को समर्थन देकर बिजली की समस्या से निजात दिलाने हेतु 19फरवरी 2025को सभी को एकजुट होने हेतु आव्हान किया गया है।