बिलासपुर-उरगा फोरलेन का 80% काम पूरा, बिलासपुर से कोरबा की दूरी होगी सिर्फ 1 घंटे

ग्राम दर्पण कोरबा
भारतमाला प्रोजेक्ट के तहत बन रही बिलासपुर-उरगा फोरलेन सड़क का 80% कार्य पूरा हो चुका है। इस एक्सप्रेसवे को जून 2025 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। 1115 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली 100 किलोमीटर लंबी इस सड़क से कोरबा से बिलासपुर की यात्रा केवल 1 घंटे में पूरी हो सकेगी।
झारखंड सीमा तक होगा कनेक्शन
बिलासपुर के ढेका से शुरू होकर बलौदा बायपास होते हुए यह सड़क उरगा से आगे कुनकुरी तक जाएगी और झारखंड सीमा से जुड़ेगी। इससे बिलासपुर, जांजगीर और कोरबा जिले के बीच यातायात सुगम हो जाएगा और व्यापार को बढ़ावा मिलेगा
।46 गांवों के किसानों की ली गई जमीन
70 किलोमीटर लंबी इस सड़क के लिए 46 गांवों के किसानों की भूमि अधिग्रहित की गई है, जिसके बदले सरकार ने 500 करोड़ रुपए का मुआवजा दिया है।
20 नए पुलों का निर्माण
इस परियोजना में कुल 20 पुल बनाए जा रहे हैं, जिनमें 11 पुल 60 मीटर के और 9 छोटे पुल शामिल हैं। सड़क की चौड़ाई 14 मीटर होगी, जिसमें प्रत्येक लेन 3.5 मीटर चौड़ी होगी।यह फोरलेन एक्सप्रेसवे एक्सेस कंट्रोल्ड होगा, यानी एक बार प्रवेश करने के बाद वापसी का सीधा रास्ता नहीं होगा। इससे यात्रा सुगम और सुरक्षित होगी, साथ ही क्षेत्र की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी।