धरमजयगढ़ क्षेत्र में लो बोल्टेज की समस्या। किसानों का नहीं कोई सुनने वाला ।

धर्म जयगढ़ क्षेत्र के लिए फरवरी 2025 से आरंभ हो गया है अनिश्चित अनहोनी एवं हाहाकार का दौर बिते वर्ष के मुकाबले इस वर्ष जल्दी और ज्यादा गंभीर रूप धारण कर लिया है बिजली की समस्या कृषक उठा सकता है आत्मघाती कदम हमेशा कर्ज में डूबे रहने वाले किसानों ने अपनी जमा पूंजी के अलावा कर्ज लेकर गर्मी फसल में अपना पैसा दांव पर लगा चुका है ।
100 से 150तक मिल रहा है बोल्टेज।
फसल अभी आरंभ की स्थिति में है और बिजली अंतिम सांस ले रही है आगे की कल्पना से कृषक डरे हुए सहमे हुए और हताश नजर आ रहे हैं किसान आत्महत्या जैसी कदम उठाने की बातें करने लगे हैं।
हम आपको बता दें कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में इन दिनों विद्युत व्यवस्था चरमरा गई है ।
क्षेत्र में विद्युत आंख मिचौली खेल रहा है उससे भी ज्यादा गंभीर समस्या लो वोल्टेज की है किसानों के पंप नहीं चल रहा है वोल्टेज की समस्या 24 घंटा एक समान बना हुआ है फसलें सूख गई है ।
अगर समय रहते किसानों के लिए बिजली की सही आपूर्ति की व्यवस्था नहीं हो पाई तो भविष्य में अनहोनी की आशंकाओं से इनकार नहीं किया जा सकता देश किसानों के द्वारा आत्महत्या जैसे अनेकों मामले देख चुके हैं बेहतर होगा कि ऐसी स्थिति निर्मित ना हो इससे पहले इस और ध्यान देने की आवश्यकता है।बिजली की समस्या के बारे में क्या कहते हैं अधिकारी।लोड बढ़ जाने के कारण ऐसी स्थिति निर्मित हो रही है अनेकों किसानों ने अवैध कनेक्शन ले रखे हैं हमारे विभाग द्वारा छापामार कार्रवाई किया जा रहा है फिर भी लो वोल्टेज की समस्या का वर्तमान में कोई निराकरण हमारे पास नहीं है।