Blog

अपेक्स बैंक में किसान हों रहा है परेशान। पैसा लेकर पहले टोकन देने का किसान लगा रहा है आरोप।

धरमजयगढ़ के अपेक्स बैंक में किसान हों रहा है परेशान पैसा लेकर पहले टोकन देने का किसान लग रहा है आरोप 50 वा नंबर का आदमी को 250 नंबर का टोकन मिल रहा है आखिर लाइन में खड़ा 50 नंबर का आदमी को 240 250 नंबर का टोकन मिल रहा है तो क्यों मिल रहा है ॽक्या हो सकता है मामला ॽ किसानों का आरोप है पैसा देने से टोकन पहले मिल रहा है।

जिस कारण कतार में खड़े कृषक को परेशानी हो रही है देखने वाली बात है कि इतनी संख्या में किसानों की भीड़ होने बावजूद अपेक्स बैंक का एटीएम बंद मिल रहा है एवं अनेकों

किसान एटीएम कार्ड की मांग कर रहा है जिसे संबंधित बैंक अधिकारियों के द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है जिस कारण किसानों की परेशानी बढ़ती जा रही है ।

विदित हो कि धरमजयगढ़ अपेक्स बैंक में धान बिक्री की राशि आहरण हेतु क्षेत्र के किसान भोर 4:00 बजे से कतार पर खड़े होकर अपने नम्बर के इंतजार में खड़े रहते हैं और सुबह 4:00 से शाम 6:00 तक भी कतार देखी जा सकती है जबकि किसानों का क

हना है कि पैसा लेकर पहले टोकन देने के कारण परेशानी ज्यादा हो रही है शासन प्रशासन को किसनो की असुविधा को ध्यान में रखते हुए कोई उपाय करने की जरूरत है।

नहीं तो किसान अपने मेहनत के पैसे को पाने के लिए दोबारा मेहनत कर रहे हैं और आगे भी सिलसिला जारी रहने की संभावना है।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button