Blog

सी सी टीवी मै कैद हुई मौत।

रायपुर के भगत सिंह चौक पर मंगलवार दोपहर एक सड़क दुर्घटना में 48 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका रत्ना दास की जान चली गई। एक तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी, जिससे रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क पार कर रही रत्ना पर पलट गया। इस घटना के बाद महिला कार चालक मौके से भाग निकलीस।सिविल लाइन थाने के प्रभारी रोहित मालेकर ने बताया कि यह हादसा दोपहर लगभग 2 बजे हुआ।

राहगीरों ने रत्ना को गंभीर स्थिति में आंबेडकर अस्पताल पहुंचाया, लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। रत्ना मरीन ड्राइव बीएसयूपी कॉलोनी की निवासी थीं और रोजाना अपनी ड्यूटी के बाद सिलाई का काम करने शंकर नगर जा रही थीं। पति से तलाक के बाद रत्ना अपने 18 वर्षीय बेटे के साथ रह रही थीं और घर के खर्च के लिए सिलाई करती थीं।उनकी बहन दमयंती सोनी ने इस घटना पर एफआईआर दर्ज कराई है। सिविल लाइन थाने में पुलिस ने धारा 281, 125(ए), 106(1), 3(5) बी.एन.एस. के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच आरंभ कर दी है।पुलिस ने घटना के समय के सीसीटीवी फुटेज का भी अध्ययन किया।

फुटेज में कार चालक महिला को ई-रिक्शा से टकराते हुए देखा गया। राहगीरों ने उसे पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मौके से भाग गई। पुलिस ने कार का नंबर (सीजी 04 एमई 2063) दर्ज किया है और आरोपित की तलाश जारी है।सीसीटीवी में यह भी दिख रहा है कि ऑटो चालक सिग्नल तोड़कर जा रहा था, जबकि तेज रफ्तार कार ने ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इस घटना के चलते पैदल चल रही महिला की दुखद मृत्यु हुई है। – लखन पटले, एएसपी, सिटी।

परितोष मंडल

परितोष मंडल संवाददाता (ग्राम दर्पण) धरमजयगढ़, संतोष नगर वार्ड क्रमांक 8 जिला रायगढ़ छत्तीसगढ़

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button