Blog
बिच बचाव करने पहुंचे बुजुर्ग पर जानलेवा हमला।

ग्राम रुपुगा के मुर्गाकाटने वाले जयराम डनसेना पिता दयाराम डनसेना को मारपीट करते लोगोंको समझाना पड़ गया महंगा बताया जाता है की दलिया मुड़ा के मुर्गा पहचानेवाले के साथ महेश डनसेना एवं जितेंद्र डनसेना मारपीट कर रहे थे जहां बिच बचाव करने पहुंचे जयराम डनसेना को महेश डनसेना और सितेन्द्र डनसेना ने मारकर घायल कर दिया है जिसका प्राथमिक उपचार धरमजयगढ़ अस्पताल में जारी है पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।